GSEB 10th Result 2024 Online Check: गुजरात बोर्ड द्वारा आयोजित की गई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों के लिए बड़ी खबर है। गुजरात बोर्ड की ओर से प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की घोषणा हो चुकी है। कक्षा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर शनिवार, 11 मई 2024 को सुबह 8:00 बजे जारी किए गए हैं। जो छात्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दिए हुए हैं, वे ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगे गए आवश्यक डिटेल्स दर्ज कर चेक कर सकते हैं।
हालांकि रिजल्ट चेक करने का ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीका इस पेज पर आगे दिया गया है। दिए गए तरीके को फॉलो कर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च 2024 तक राज्य के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 7.3 लाख छात्र शामिल हुए थे।
परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी छात्रों के रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो चुका है। सभी छात्रों के रिजल्ट चेक करने के लिए गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है। रिजल्ट चेक करने से संबंधित पूरी जानकारी के लिए पेज को अंत तक जरूर पढ़ें।
GSEB 10th Result 2024 Live Update
GSEB 10th Result 2024 Live Update: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के दौरान सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की रिजल्ट जारी करने की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष द्वारा 10 मई 2024 को कर दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 11 मई 2024 सुबह 8:00 बजे जारी किया जा चुका है।
यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किया गया है। इस बार गुजरात बोर्ड कक्षा दसवीं में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 82.56 रहा है। रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया गया है। रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर मांगे गए आवश्यक डिटेल्स दर्ज कर चेक कर सकते हैं।
छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का तरीका इस लेख में नीचे दिया गया है। बता दें गुजरात बोर्ड रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपर्स के नाम, रैंक, जिलेवार परिणाम, श्रेणी वार परिणाम, पूरक परीक्षा और स्क्रुटनी से संबंधित डीटेल्स की जानकारी जारी करता है।
GSEB 10th Result 2024 Online Check
- ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना है।
- बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए “GSEB 10th Result 2024” लिंक पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद नए ऑप्शन में छात्र का मांगा गया आवश्यक डीटेल्स दर्ज कर सबमिट कर दें।
- आपके सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इस प्रकार से अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट निकाल लें।
GSEB 10th Result 2024: मार्कशीट पर ये डीटेल्स जरूर चेक करें
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) द्वारा कक्षा दसवीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट पर दिए गए व्यक्तिगत आवश्यक डिटेल्स जरूर चेक कर लें। अगर रिजल्ट पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलती है, तो तुरंत अपने स्कूल के अधिकारियों से संपर्क कर उसे ठीक करवा लें। मार्कशीट पर जो डीटेल्स चेक करनी है, उसे नीचे देख सकते हैं –
- छात्र का नाम
- पिता का नाम
- छात्र का रोल नंबर
- स्कूल कोड
- छात्र की जन्मतिथि
- विषय वार प्राप्त अंक
- कुल प्राप्त मार्क्स
- रिजल्ट की स्थिति
GSEB 10th Result 2024 Check Via SMS
गुजरात बोर्ड कक्षा 10th रिजल्ट 2024 चेक करने की ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के सुविधा उपलब्ध की गई है। रिजल्ट ऑनलाइन किसी कारणवश न देख पाने की स्थिति में छात्र ऑफलाइन यानी एसएमएस (SMS) के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए इन्हें नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना है –
- ऑफलाइन यानी एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए अपने फोन के एसएमएस बॉक्स में जाएं।
- फिर नया मैसेज भेजने के लिए टाइप करें- GJ10S <Space> Roll Number या टाइप करें- SSC Seat Number
- मैसेज टाइप करने के बाद इस SMS को 58888111 पर या 56263 पर भेज दें।
- मैसेज भेजने के कुछ ही देर बाद उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में रिजल्ट का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
GSEB 10th Result 2023: पिछले साल 10वीं का रिजल्ट कैसा रहा था?
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पिछले साल यानी साल 2023 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 25 मई 2023 को सुबह 8:00 बजे ही जारी किया गया था। पिछले साल लगभग 8 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। गुजरात बोर्ड पिछले साल कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 64.62% रहा था।