IPL 2024 LSG VS PBKS Playing 11: आईपीएल का 11वां मैच लखनऊ बनाम पंजाब, इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2024 LSG VS PBKS Playing 11: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) चल रहा है। इस बार बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल शेड्यूल को दो भागों में बांट दिया है। पहले भाग में 21 मैच आईपीएल का खेला जाना है। जिनमें से आईपीएल के 10 मैच अब तक समाप्त हो चुके हैं। इसका 11वां मैच 23 मार्च को लखनऊ (LSG) बनाम पंजाब (PBKS) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

क्योंकि लखनऊ सुपर जैंट्स (LSG) इस सीजन में एक मुकाबला खेली है, और उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) की बात करें तो इस सीजन में अब तक इस टीम ने दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। और दूसरे मुकाबले में उसे भी हार का सामना करना पड़ा है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है।

IPL 2024 LSG VS PBKS Playing 11
IPL 2024 LSG VS PBKS Playing 11

इसलिए लखनऊ की टीम इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। अगर दोनों टीमों के बीच आईपीएल मुकाबले की बात करें तो अब तक आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं। जिनमें से लखनऊ को दो मैचों में जीत मिली है। वहीं, पंजाब ने केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की है।

दोनों ही टीमें अपनी- अपनी जीत दर्ज करने के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कुछ खास बदलाव कर सकती है। अगर आप भी लखनऊ बनाम पंजाब के इस मुकाबले को लेकर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, तो आपको इन दोनों टीमों से संबंधित जानकारी और दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन जानने के लिए इस लेख के अंत तक बने रहना जरूरी है।

IPL 2024 LSG VS PBKS: Overview

आईपीएल 11वां मैचLSG vs PBKS
मैच की तारीखशनिवार, 30 मार्च 2024
मैच शुरू होने का समय7:30 PM बजे से
मैच का स्थानइकाना स्टेडियम, लखनऊ
मैच किस चैनल पर आएगा?स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
मैच लाइव कैसे देखे?जिओ सिनेमा, स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर
LSG का कप्तान केएल राहुल
PBKS का कप्तान शिखर धवन
IPL 2024 LSG VS PBKS: Overview

LSG को जीत दर्ज करने के लिए करना होगा यह काम

जैसा कि आप जानते हैं कि लखनऊ (LSG) इस सीजन में एक मैच खोली है और उसे हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ को अभी इस सीजन के आईपीएल में अपनी जीत दर्ज करने का खाता खोलना है। एक तरह से देखा जाए तो लखनऊ टीम के लिए यह घरेलू मैच है। क्योंकि आईपीएल 2024 का 11वां मैच इकाना स्टेडियम लखनऊ में शाम 7:30 बजे खेला जाना है।

Join Telegram group Join Now
व्हाट्सएप चैनल से जुड़े Join Now

लखनऊ बनाम पंजाब में जहां लखनऊ की टीम ने एक मैच खेलकर अपनी हार देखी है, वहीं पंजाब ने दो मैच खेल कर एक हार और एक जीत देखी है। पंजाब किंग्स अपनी एक जीत को लेकर उत्साहित है इसलिए वह इस मुकाबले में भी अपनी जीत दर्ज करना चाहेगी। लखनऊ सुपर जैंट्स (LSG) को अगर पंजाब किंग के खिलाफ मुकाबला जीतना है तो केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक जिसके लिए जाने जाते हैं, उनको अपनी जोरदार परफॉर्मेंस दिखानी होगी।

क्योंकि पिछले मैच में देखा गया कि अधिकतर कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर सके थे वहीं राहुल ने तो अच्छी पारी खेली, लेकिन स्ट्राइक रेट कुछ खास नहीं दिखी। अगर इकाना स्टेडियम में दोनों ही खिलाड़ी जोरदार शुरुआत देते हैं, और गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर दिए तो पंजाब टीम के लिए चिंता का विषय बन जाएगा।

LSG Expected Playing 11

LSG Expected Playing 11: लखनऊ सुपर जैंट्स इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स से टक्कर लेने के लिए अपनी प्लेइंग 11 कुछ इस तरह से रख सकती है। केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक , देवदत्त पडिकल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, कुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई।

LSG Impact Player: प्रेरक मानकण, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, मयंक यादव और दीपक हुड्डा।

पंजाब किंग्स अपनी एक जीत के साथ है तैयार

अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो कप्तान शिखर धवन का बल्ला भी अभी तक इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। ऐसे में वह लखनऊ के खिलाफ शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। पंजाब किंग्स की गेंदबाजी में राहुल चहर और अर्षदीप सिंह भी अच्छा प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे। क्योंकि उनके सामने मजबूत टीम लखनऊ सुपर जायंट्स होगी। कप्तान शिखर धवन चाहेंगे कि इकाना स्टेडियम में अपनी दूसरी जीत हर हाल में दर्ज हो।

क्योंकि पंजाब किंग्स ने दो मैच खेलकर एक में हार और एक में जीत दर्ज की है। लेकिन पंजाब के लिए भी एक चिंता का विषय यह है कि उनके एक शानदार खिलाड़ी जानी बेयरस्टो अपने दोनों मैचों में कुछ खास जलवा नहीं दिखा सके। पहले मैच में 9 और दूसरे में केवल 8 ही रन बना सके।

हो सकता है कि पंजाब किंग इकाना स्टेडियम में लखनऊ टीम के खिलाफ जानी बेयरस्टो को बाहर करके सिकंदर राजा को टीम में शामिल कर सकती है। जिससे उसे एक अतिरिक्त स्पिनर का भी विकल्प मिल जाएगा। इससे उनके बल्लेबाजी के मध्य क्रम में मजबूती भी आ जाएगी। वहीं कप्तान शिखर धवन प्रभु सिमरन सिंह के साथ ओपनिंग कर एक जोरदार शुरुआत देने की कोशिश करना चाहेंगे।

PBKS Expected Playing 11

PBKS Expected Playing 11: शिखर धवन (कप्तान), प्रभु सिमरन सिंह, सिकंदर राजा, लियो लिविंगस्टोन, सैम करण, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, कॉगिसो रबाडा, राहुल चाहर और हर्शल पटेल।

PBKS Impact Player: हरप्रीत सिंह भाटिया, विद्युत कवेरप्पा, हर्षल पटेल, त्याग राजन और रायली रूसो।

Leave a Comment

Maharastra Ladka Bhau Yojana 2024: योजना से युवा को 6 से 10 हजार भत्ता India Post GDS Recruitment 2024: पोस्ट ऑफिस भर्ती, आवेदन, वेतन, चयन Bihar STET Result Date 2024: बिहार STET रिजल्ट इस डेट को होगा जारी CTET July Result Kab Aayega 2024: इस दिन जारी होगा सीटेट जुलाई रिजल्ट Bihar Polytechnic Result 2024 Live: जारी होने जारहा पॉलिटेक्निक रिजल्ट