SSC CHSL Admit Card 2024 Download: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन किए हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए एलडीसी, पोस्टल असिस्टेंट, सार्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3712 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने वाला है।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर मांगे गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका इस पेज पर दिया गया है। दिए गए तरीके को अपना कर अभ्यर्थी बड़ी आसानी से एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जो अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल टायर 1 परीक्षा में पास होंगे। सिर्फ उन्हें ही एसएससी सीएचएसएल की टियर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आयोग ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) की दोनों परीक्षाएं (टियर 1 और टियर 2) सीबीटी मोड में आयोजित किया है। इस लेख में आगे एसएससी सीएचएसएल परीक्षा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित जानकारी दी गई है, लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
SSC CHSL Tier 1 Exam Date 2024
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में 3712 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू किया है। एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा के माध्यम से ग्रुप सी के पदों पर लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट (JSA ) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए आयोग द्वारा संशोधित किए गए शेड्यूल के अनुसार एसएससी सीएचएसएल टायर 1 की परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 तक चलेगी।
बता दें जो उम्मीदवार टियर 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण होगा। उसे एसएससी CHSL की टायर 2 परीक्षा देनी होगी। आयोग द्वारा दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। एसएससी सीएचएसएल टायर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।
SSC CHSL Admit Card 2024 Date
SSC CHSL Admit Card 2024 Date: जैसा कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 जुलाई 2024 से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) की परीक्षा आयोजित किया है। एसएससी सीएचएसएल टायर 1 परीक्षा 11 जुलाई 2024 को संपन्न होगी। परीक्षा के लिए आवेदन किए हुए सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि का ऐलान हो चुका है।
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 तारीख तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जा चुका है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगे गए आवश्यक डिटेल्स दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
एडमिट कार्ड के जरिए उम्मीदवारों की परीक्षा की तारीख और समय परीक्षा केंद्र का नाम, केंद्र पर पहुंचने का समय जैसे बहुत सारी जानकारी प्राप्त होगी। बता दे की एडमिट कार्ड की गैर मौजूदगी में आपको परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना ना भूलें।
How To Download SSC CHSL Admit Card 2024?
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद मांगी गई आवश्यक डीटेल्स दर्ज कर सबमिट करें।
- आपके सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
- अब अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।
- फिर इसका एक प्रिंट निकाल लें और परीक्षा केंद्र पर ले जाना ना भूलें।
SSC CHSL Admit Card 2024 Download Link
SSC CHSL Admit Card 2024 Download Link | Click here |
SSC Official Website | Click here |
SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern
जैसा कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित किया गया है। परीक्षा कैसे होगी इसका पैटर्न क्या है तो बता दें कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके 200 अंक निर्धारित रहेंगे। उन 100 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी।