T20 World Cup 2024 Prize Money: जैसा कि हर बार T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम और उपविजेता को बंपर प्राइस मनी दिया जाता है। इस बार भी T20 वर्ल्ड कप 2024 में बंपर पैसा और इनाम दिया जा रहा है। बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 29 जून 2024 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा चुका है। यह मैच बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान में खेला जा चुका है। भारत साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता बन चुका है। T20 वर्ल्ड कप में इस बार फाइनल जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा या जानने की कोशिश हर क्रिकेट फैंस की होती है।
T20 वर्ल्ड कप हारने वाली टीम को उपविजेता कहा जाता है। उसकी भी मालामाल होने में कुछ कमी नहीं रह जाती है। आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 प्राइज मनी का ऐलान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से इस मेगा इवेंट का पहले कर दिया गया है।
अगर आप भी T20 वर्ल्ड कप 2024 का मजा ले चुके हैं और यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम (इंडिया) को कितना प्राइस मनी मिलेगा। और हारने वाली टीम (साउथ अफ्रीका) को कितना प्राइस मिला तो इसकी पूरी जानकारी इस लेख में आगे प्रदान की गई है। इसलिए लेख को पूरा पढ़ कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
T20 World Cup 2024 Prize Money: जीतने वाली टीम को कितना प्राइस मिलेगा?
अगर आप भी T20 वर्ल्ड कप 2024 इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का मजा ले रहे हैं और जानने का प्रयास कर रहे हैं कि इस वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को जीतने वाली टीम को कितना प्राइस मनी मिलता है तो आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड रुपए दिए जाएंगे।
अगर डॉलर में बात करें तो यह 2.45 मिलियन डॉलर होगा। आपको बता दें कि अब तक जितने भी T20 वर्ल्ड कप हुए हैं विजेता टीम को इतनी राशि पहले कभी नहीं दी गई थी। यह पहली बार है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर प्राइज मनी का ऐलान किया गया है।
T20 World Cup 2024 Prize Money: हारने वाली टीम को कितना मिलेगा?
जैसा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) की ओर से हर बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम और हारने वाली टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया जाता है। इस बार भी T20 वर्ल्ड कप 2024 प्राइज मनी का ऐलान किया जा चुका है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक आपने देखा कि T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम को कितना प्राइज मनी मिलेगा, वहीं T20 वर्ल्ड कप 2024 हारने वाली टीम यानी की उपविजेता टीम को भी लगभग 10.6 करोड रुपए दिए जाएंगे। अगर डॉलर में इसकी बात करें तो 1.28 मिलियन डॉलर होगा।
T20 World Cup 2024 Prize Money: इस बार सबसे ज्यादा प्राइज मनी
T20 वर्ल्ड कप 2024 इस बार सबसे अलग इनाम राशि की दृष्टि से हुआ है। बता दे कि अब तक इतिहास में T20 वर्ल्ड कप में इतना प्राइज मनी कभी नहीं दिया गया था जितना इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में रखी गई है। वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी ने कुल 11.25 मिलियन डॉलर का फंड पहले ही एलोकेट कर दिया था। अगर भारतीय रूपये में बात करें तो यह राशि लगभग 93.80 करोड़ रुपए होगी।
T20 World Cup 2024 Prize Money
- विजेता: लगभग 20.36 करोड रुपए
- उपविजेता: 10.64 करोड रुपए
- सेमी फाइनल: 6.54 करोड रुपए
- दूसरे राउंड से बाहर होने वाली टीम: 3.17 करोड रुपए
- 9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड रुपए
- 13वें से 20वें स्थान वाली टीमों को: 1.87 करोड़
T20 World Cup 2024: जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलता था?
इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 में इनामी राशि की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा जारी किए गए प्राइस मनी के अतिरिक्त और सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को छोड़कर T20 वर्ल्ड कप 2024 में जितने भी मुकाबले हुए थे प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को अच्छा खासा पैसा दिया गया है। आईसीसी के अनुसार T20 वर्ल्ड कप 2024 में हर मैच जीतने वाली टीम को 31,154 डॉलर दिए गए हैं। भारतीय रूपयों में बात करें तो लगभग 26 लाख रुपए दिया गया है।
T20 World Cup 2024: हारने वाली टीम को कितना पैसा मिला?
अभी तक आपने जाना कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल और फाइनल छोड़कर जितने भी मैच हुए थे उनमें जीतने वाली टीम को कितना पैसा दिया गया। अब आपको बता दें कि हारने वाली टीम को भी अच्छी खासी रकम दी गई है। जो टीम सेमीफाइनल से हार गई थी उनके लिए आईसीसी की तरफ से 787,500 डॉलर की रकम तय की गई थी।
वहीं, सुपर 8 में बाहर होने वाली टीमों को 382,500 डॉलर यानी भारतीय रुपए में 3.8 करोड रुपए दिए गए हैं। ऐसे ही 9वें से लेकर 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 247,500 डॉलर यानी कि 2.6 करोड रुपए की रकम दी गई है। 13वें से लेकर 20वें स्थान तक रहने वाली टीम को 225,000 यानी कि भारतीय रुपए के अनुसार 1.87 का करोड रुपए दिए गए हैं।