T20 World Cup 2024 Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में t20 विश्व कप में शामिल होने वाले भारतीय टीम की सिलेक्शन मीटिंग रखी गई, जिसमें अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने 30 अप्रैल 2024 को मीटिंग में चार बैकअप खिलाड़ियों को भी चुना है।
t20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप गई है। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है। शुभ्मन गिल और रिंकू सिंह के फैंस के लिए दुख की बात यह है कि इन्हें मुख्य स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। लेकिन खुशी की यह बात है कि इन्हें रिजर्व में रखा गया है। वहीं, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से काफी बहस छिड़ी हुई थी। लेकिन सिलेक्टर्स इस समय हो रहे आईपीएल में उनका जलवा देखकर उन पर भरोसा कायम रखा है।
आईपीएल में जलवा बिखेर रहे शिवम दुबे को भी t20 वर्ल्ड कप का टिकट मिल चुका है। बता दे कि इस समय आईपीएल में दिल्ली के कप्तान व विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। बड़ी बात यह है कि लंबे समय से यजुवेंद्र चहल को टीम इंडिया से बाहर रखा गया था। लेकिन स्क्वाड में संजू सैमसन के साथ यजुवेंद्र चहल को भी मौका दिया गया है। आइए लेख में आगे t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित की गई पूरी टीम देखते हैं।
T20 World Cup 2024 Team India Full Squad
T20 World Cup 2024 Team India Full Squad: t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के पूरे 15 खिलाड़ियों की लिस्ट का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस का अब खत्म हो चुका है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 30 अप्रैल 2024 को अहमदाबाद में हुई मीटिंग में t20 वर्ल्ड कप के खेले जाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है।
बीसीसीआई ने भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया है तो कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखा है। बीसीसीआई की ओर से t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व में रखे गए खिलाड़ी: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान।
भारत के टॉप पांच खिलाड़ियों को नही मिला मौका
t20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को लेकर इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस का खत्म हो चुका है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आखिरकार 1 जून 2024 से शुरू होने वाले t20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दे कि बीसीसीआई ने एक ऐसी टीम चुनी है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ खिलाड़ियों को ना लेकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी और हार्दिक पांड्या की उप कप्तानी में इंडिया टीम में यजुवेंद्र चहल की वापसी कर दी गई है। और शिवम दुबे को भी पहली बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बना लिया गया है। संजू सैमसन, ऋषभ पंत को भी टीम में चुना गया है। लेकिन आईपीएल में इस समय शानदार परफॉर्मेंस कर रहे इंडिया के टॉप 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह ना देकर बीसीसीआई ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।
क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि इन पांच खिलाड़ियों का चयन t20 वर्ल्ड कप में हो सकता है। लेकिन दुर्भाग्यवस इन्हें t20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया में स्थान नहीं मिल सका है। आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस कर रहे इन टॉप पांच खिलाड़ियों को नीचे देख सकते हैं।
- ऋतुराज गायकवाड (चेन्नई सुपर किंग्स)
- केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)
- अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)
- हर्षल पटेल (पंजाब किंग)
- साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)
T20 World Cup 2024 Schedule
T20 World Cup 2024 Schedule: t20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी हम खबर है। बता दें कि अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में 30 अप्रैल 2024 को t20 विश्व कप 2024 के लिए मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सिलेक्शन कमिटी ने कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की है। मीटिंग में काफी लंबे चौड़े मंथन के बाद टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया है।
t20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल की बात करें तो 1 जून 2024 से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू हो रहा है। इस बार t20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल मिलाकर 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनको चार अलग-अलग ग्रुप में ग्रुप बांट दिया गया है। t20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल मिलाकर 55 मैच खेले जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून 2024 को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ शुरू करेगा।
सबसे ज्यादा रोमांचक मैच 9 जून को होने वाला है। बता दें कि 9 जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला खेलने उतरेगी। इसके बाद 12 जून को भारत को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 25 और 27 जून को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून 2024 को खेला जाना है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड, यूएसए।
- ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नामीबिया।
- ग्रुप सी: वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा।
- ग्रुप डी: श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नेपाल, नीदरलैंड्स।