UGC Fees Refund Policy 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के द्वारा जारी की गई यूजीसी रिफंड पॉलिसी नोटिस के जरिए एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किए हुए छात्रों को बड़ा लाभ होगा। यह लाभ तभी होगा जब वह रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना नाम 30 सितंबर के पहले वापस ले लेते हैं। जो छात्र सेशन 2024-25 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद यदि अपना नाम 30 सितंबर के पहले वापस ले लेते हैं तो उन्हें यूनिवर्सिटी या कॉलेज के द्वारा पूरी फीस वापस की जाएगी। यह पॉलिसी यूजीसी के द्वारा छात्रों को नुकसान न होने, किसी भी इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए 15 मई को 580वीं मीटिंग में या फैसला लिया गया था।
देखा जाता है की बहुत सारे शिक्षण संस्थान बच्चों की फीस सीट छोड़ने की बावजूद भी वापस नहीं करते हैं, जिससे उन्हें दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यूजीसी ने ऐसे शिक्षण संस्थाओं से बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए यह खास पॉलिसी जारी की है। बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा फीस रिफंड पॉलिसी की घोषणा 12 जून को ही कर दी थी।
यूजीसी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए फीस रिफंड पॉलिसी की एक नई नोटिस जारी की है। जिसके मुताबिक जारी किए गए नियमों का उल्लंघन करने वाले यूनिवर्सिटी या कॉलेज पर कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के तहत जुर्माना लगाए जाने से लेकर मान्यता तक रद्द करने का भी प्रावधान किया गया है। यूजीसी फीस रिफंड पॉलिसी 2024 से संबंधित डिटेल में जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक जरूर पढ़ें।
UGC Fees Refund Policy 2024: Overview
आयोग का नाम | विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) |
लेख का नाम | UGC Fees Refund Policy 2024 |
शैक्षणिक सत्र | 2024-25 |
यूजीसी नेट एक्जाम डेट | 18 जून 2024 |
एडमिट कार्ड | जारी |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.ugc.gov.in/ |
UGC Fees Refund Policy 2024: विस्तार से
जो भी छात्र शैक्षणिक सत्र 2024-25 में किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना नाम वापस लेना चाहते हैं तो उन्हें भुगतान की गई फीस वापस की जाएगी। यह नियम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एक नोटिस जारी कर बता दी गई है। जारी की गई नोटिस अनुसार जो भी छात्र किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करने के बाद यदि वह अपना नाम 30 सितंबर से पहले वापस ले लेता है तो उसे यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा उनकी पूरी फीस वापस दी जाएगी। यदि छात्र 30 सितंबर के बाद अपनी सीट 31 अक्टूबर तक छोड़ता है तो इंस्टिट्यूट प्रक्रिया प्रोसेसिंग फीस के अंदर सिर्फ ₹1000 ही काट सकता है।
यदि कोई छात्र एडमिशन लेने के 1 महीने या 30 दिनों के बाद अपनी सीट छोड़ना है तो उसे उसकी फीस वापस नहीं की जाएगी। यूजीसी द्वारा जारी गई की गई फीस रिफंड पॉलिसी के बाद यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी ने 12 जून को सभी राज्यों के विश्वविद्यालय और कॉलेजों को निर्देश दे दिया है। यदि कोई यूनिवर्सिटी या कॉलेज जारी की गई Fees Refund Policy के नियम को नहीं मानता है तो छात्र या उनके अभिभावक यूजीसी को शिकायत कर सकते हैं, यूजीसी उन पर कार्यवाही करेगा।
UGC Fees Refund Policy 2024: कितनी और कब तक छोड़ने पर कटेगी फीस?
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी की गई फीस रिफंड पॉलिसी के तहत रजिस्ट्रेशन करने के बाद 30 सितंबर 2024 तक सीट छोड़ने पर पूरी फीस वापस होगी।
- यदि कोई छात्र 30 सितंबर के बाद 31 अक्टूबर 2024 तक सीट छोड़ना है तो केवल उसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ₹1000 काटते हुए फीस वापस की जाएगी।
- यदि कोई छात्र एडमिशन लेने के एक महीने या उससे अधिक समय के बाद सीट छोड़ता है तो उसकी कोई फीस वापस नहीं की जाएगी।
UGC Fees Refund Policy 2024: कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर होगी कार्यवाही
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी की गई यूजीसी फीस रिफंड पॉलिसी 2024- 25 के नियमों को यदि कोई यूनिवर्सिटी या कॉलेज फॉलो नहीं करता है तो उस पर यूजीसी कार्यवाही करेगा। यूजीसी के प्रोफेसर मनीष जोशी द्वारा पहले से ही सभी संस्थाओं, विश्वविद्यालय और कॉलेजों को इस पॉलिसी की जानकारी दे दी गई है। छात्रों को सलाह देते हैं कि ऐसी स्थिति में अगर कोई कॉलेज या यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन करने के बाद 30 सितंबर तक सीट छोड़ने पर यदि पूरी फीस रिफंड नहीं की जाती है तो आप इसके लिए यूजीसी को शिकायत कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग उस संस्थान या यूनिवर्सिटी पर कार्यवाही करेगा। कार्यवाही के तहत उस संस्थान या यूनिवर्सिटी पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है या तो उसकी मान्यता भी रद्द की जा सकती है। यूजीसी द्वारा जारी की गई यूजीसी रिफंड पॉलिसी के तहत इसका प्रावधान किया गया है।
UGC NET Exam Admit Card 2024
जैसा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा जून सत्र 2024 की 18 जून को आयोजित की गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.online.in पर एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर मांगी गई आवश्यक डिटेल्स दर्ज कर यूजीसी नेट एक्जाम एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि पहले यह परीक्षा सीबीटी (CBT) मोड में आयोजित होती थी। लेकिन इसमें बदलाव कर अब इसे ऑफलाइन यानी की ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जा रही है। इस बार परीक्षा का आयोजन देशभर के 360 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाकर आयोजित किया गया है।